Hindi, asked by Iris1907, 1 year ago

mitra ke saath apne kisi saahasik karname par hui baatcheet ko samvad ke roop mai likhiye

Answers

Answered by shivendrassingh550
0

Answer:

राम - और भाई श्याम क्या हालचाल ? बहुत दिनों बात दिखे तुम तो ।

श्याम - हाँ भाई । आजकल काम ही काम में लगे रहना पड़ता है । बहुत मुश्किल से वक़्त निकल पाता है । खैर तुम बताओ क्या चल रहा है तुम्हारी जिंदगी में ।

राम -  अरे भाई मुझे तो कल कलेक्टर से सम्मानित किया जाना है तो बस उसी की तयारी कर रहा हूँ ।

श्याम - वाह यार । ऐसा क्या काम कर दिया तुमने ?  

राम - अरे कल शाम को मैंने एक बच्चे को पानी में डूबने से बचाया । बस इसी वजह से ।

श्याम - वाह यार ये तो बहुत ही बहादुरी भरा काम किया तुमने । कैसे ?  

राम - यार हुआ ये की कल स्कूल से आते वक़्त एक बच्चे का पैर फिसल गया और वो नाले में जा गिरा । नाले में खूब पानी था जिसमे वो बच्चा डूबने लगा तथा जोर जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगा । बहुत भीड़ जमा हो गयी वहाँ लेकिन कोई नाले में जाने को तैयार नहीं  था । तभी वहाँ से मै गुजर रहा था , मैंने आव देखा न ताव और झट से नाले में छलांग लगा दी तथा बच्चे को पानी से बाहर निकल लाया । तभी वहाँ उसके मम्मी पापा आ गए और ये बात जानकार उन्होंने मुझे बहुत दुवाएँ दी । और यही बात जब कलेक्टर को पता चली तो उन्होंने मुझे सम्मानित करने की घोषणा की ।

श्याम - वाह यार , ये तो बहुत ही बहादुरी का काम किया तुमने । देश के सभी नौजवान अगर तुम्हारे जैसे हो तो हमारा देश क्या से क्या हो जाये!!

Similar questions
Chemistry, 1 year ago