mitra ki purskar milne par badhai patra likhe
Answers
Answered by
2
स्थान:- पटना
दिनांक :- २२/०२/२०
प्रिय अनुराग
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि तुम्हें इस बार की जो कबड्डी प्रतियोगिता में जो पुरस्कार मिला । उससे हम सब बहुत खुश हुए और तुम्हारे ऊपर गर्व महसूस कर रहे हैं । हम लोगों ने अपनी प्रसंता बहुत सारी पार्टी और महोत्सव करके जाहिर किया । लेकिन अफसोस कि तुम हमारे साथ नहीं हो । लेकिन कोई बात नहीं , तुम्हारे आने के बाद हम लोग फिर से पार्टी करेंगे । तुम्हारे इस प्रतियोगिता के पुरस्कार के लिए तुम्हें ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं । इसी तरह अपनी जिंदगी में परिश्रम करते चलो और अपना परचम लहराते रहो ।
तुम्हारे प्रिय मित्र
नेतन
Similar questions