Mitra ko anushasan ka mahatva batate hue patra
Answers
उत्तर प्रदेश, 678900
प्रिय मित्र,
मैं कामना करता हूं कि तुम दिन दुगनी और रात चौगुनी कर तरक्की करो और पूरे जग में खूब नाम कमाओं। राज पिछले माह मुझे मेरे कालेज मेे एक सेमिनार में अनुशासन के संबंध में जो बताई गई वह सचमुच बहुत लाभकारी थी। मैं, तुम्हें भी वह महत्वपूर्ण बाते बताने जा रहा हूं।
माता-पिता एवं गुरुजनों के आदेशानुसार चलना ही अनुशासन कहलाता है, किन्तु यह अनुशासन के अर्थ को सीमित करने जैसा है | व्यापक रुप से देखा जाए तो आवश्यकतानुरूप स्वयं को नियंत्रण में रखना भी अनुशासन ही है | अनुशासन के व्यापक अर्थ में, शासकीय कानून के पालन से लेकर सामाजिक मान्यताओं का सम्मान करना ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक नियमों का पालन करना भी सम्मिलित है | इस तरह, सामान्य एवं व्यवहारिक रूप में, व्यक्ति जहां रहता है, वहां के नियम, कानून एवं सामाजिक मान्यताओं के अनुरूप आचरण एवं व्यवहार करना ही अनुशासन कहलाता है |
आशा करता हूं कि तुम भी इन बातों पर गौर करोगे और तुम औरों को भी बताओगे।
तुम्हारा मित्र
अनुभव
रमेश भाटिया
नयी कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक: 12.4.15
प्रिय सुरेश
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम हॉस्टल में खुश होगे। वहां पर तुमको सब काम ठीक समय पर करना पड़ता होगा। संभव है शुरू में तुमको हॉस्टल व विद्यालय के नियम काफी सख्त लगें। लेकिन आगे चलकर तुम देखोगे कि नियमित जीवन बिताने से बहुत लाभ होते हैं।
कुछ दिन पहले मैंने महान पुरुषों की जीवनी पढ़ी। उसमे मैंने देखा कि अनुशासन उनके जीवन का एक मुख्य अंग था। मुझे ज्ञात हुआ कि एक योग्य व्यक्ति बनने के लिए जीवन में समय की पाबंदी, ईमानदारी, वचन का पालन करना, नियमों का पालन करना आदि जैसे मूल्यों को अपनाना जरुरी है।
आशा है तुम मेरे विचारों से सहमत होगे और अनुशासन का पालन करके अपने जीवन में सफलता प्राप्त करोगे।
प्यार सहित
तुम्हारा मित्र
राकेश