Mitra ko Bharat bhraman ke liye nimantran patra
Answers
Explanation:
रेलवे रोड, मेरठ।
15 मई, 2012
विषय : शिमला भ्रमण हेतु निमंत्रण
प्रिय मित्र वैभव,
सस्नेह नमस्कार।
आशा है कि परिवार सहित तुम सकुशल एवं सानंद होगे। ग्रीष्मावकाश का समय सन्निकट है। इस वर्ष हम लोग शिमला जा रहे हैं। लगभग 20 दिन तक वहीं ठहरने का कार्यक्रम है। शिमला में मेरे मामाजी रहते हैं। अतः वहाँ सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। हमने
शिमला के आस-पास के सभी दर्शनीय स्थलों को देखने का निर्णय किया है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि तुम भी मेरे साथ वहाँ अवश्य चलो। तुम्हारे साथ इस भ्रमण का आनंद ही अनोखा होगा। तुम्हें किसी भी प्रकार का संकोच करने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि मेरे परिवार के
लिए तुम बिलकुल मेरे समान हो। चाचा और चाचीजी से मेरी ओर से प्रार्थना करना कि वे तुम्हें हमारे साथ जाने की अनुमति प्रदान करें। अपने कार्यक्रम की सूचना मुझे शीघ्र ही देना।
घर में सबको यथायोग्य।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
शरद