Mitra Ko bimar Hone par patra
Answers
Answer:
प्रिय आशीष
जल्दी स्वस्थ हो । मैंने कुछ दिन पहले तुम्हारे बारे में सुना । पार देखा भेजी तुम कुछ दिनों से स्कूल नहीं आ रहे हो । मुझे तुम्हारी चिंता हुई तो मैंने तुम्हारे गांव के छात्रों से सवाल किया कि तुम्हारा स्वास्थ्य कैसा है और तुम स्कूल क्यों नहीं आ रहे । तब उन लोगों ने बताया कि तुम्हारा स्वास्थ्य खराब है इसी कारण से तुम अभी स्कूल नहीं आ पा रहे हो ।
उन लोगों ने यह भी बताया कि तुम्हें मलेरिया और टाइफाइड हो गया है । इन छोटे लोगों से तुम अभी ग्रसित हो इसीलिए स्कूल नहीं आ रहे । इसलिए मैंने यह पत्र लिखा । तुम अच्छे से दवाई लो । और जल्दी से जल्दी स्वस्थ होकर स्कूल आओ । क्योंकि परीक्षा जल्दी आने वाली है । अपने खाने पर ध्यान रखो ताकि तुम कमजोर ना हो जाओ । सही से खाओगे पियोगे तो तुम स्वस्थ रहोगे ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
साहिल राज
Answer:
Chiropractic is a licensed health care profession that emphasizes the body's ability to heal itself. Treatment typically involves manual therapy, often including spinal manipulation. Other forms of treatment, such as exercise and nutritional counseling, may be used as well.