Hindi, asked by divesh6270, 1 year ago

Mitra ko holi ka tyohar sath manane ka nimantran patra

Answers

Answered by shubham142007
30

Answer:

होली की जान है रंग और गुलाल। आइए बनाएँ एक प्लान, जो हो अलग ढंग का होली मिलन समारोह, जो फंकी होने के साथ-साथ क्रिएटिव भी हो। जिसमें हो परंपरा का पालन करना करने की गुंजाइश। होली खेलते समय रासायनिक रंगों के बजाय प्राकृतिक रंगों का ही इस्तेमाल करें।

दिल से भेजें अपनों को निमंत्रण :

दोस्तों और परिजनों को निमंत्रण भेजिए। आप चाहें तो खास रंगों में डूबे कार्ड्‌स बना सकते हैं या पंख लगी टोपियों पर छोटा-सा निमंत्रण पत्र लगाकर भेज सकते हैं।

पर्याप्त जगह है जरूरी :

रंग खेलने के लिए पर्याप्त खुली जगह होना जरूरी है। यह लॉन हो सकता है या घर के बाहर बगीचे में, पोर्च में या छत पर इस आयोजन को रखा जा सकता है। सुरक्षा का ध्यान रखें, कहीं होली की मस्ती में कोई हादसा न हो जाए। रंगों की फुहार में जगह का बहुत ज्यादा महत्व है।

बैठक व्यवस्था और खान-पान

ND

कुछ टेबल लगाएँ जिनमें खाने-पीने के लिए खास चीजें रखी हों। एक टेबल को खास होली के लिए सजाएँ। इस पर एक पुराना रंगीन टेबल कवर बिछाएँ। प्लास्टिक के कंटेनर्स में रंग रखें। एक बाऊल में गुब्बारे रखें। पिचकारियों को टेबल पर सजाएँ। कुर्सियों के पिछले हिस्से को पुरानी शर्ट्स या टी-शर्ट्स पहना दें। इन पर फैब्रिक कलर से हाथों के निशान लगा दें। इससे कुर्सियों की सुरक्षा होगी और लुक भी होली का मिल जाएगा।

Answered by tanujsharma1009
2

Answer:

भेजने वाले का पता

-----------------

--------------

दिनांक -----

प्रिय मित्र

हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 2 मार्च को होली खेलने के लिए मेरे घर आओगो तो मुझे बहुत प्रसन्नता होगी। पिताजी बाज़ार से बहुत सारे रंग,पिचकारी,गुलाल और मिठाइयाँ  लाए हैं। हम उस दिन शाम को पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। मैंने अपने कुछ और मित्रों को भी बुलाया है। माताजी भी तुम्हें याद कर रही हैं और वह तुम्हें देखकर बहुत खुश होंगी। मैं उस दिन तुम्हारा इन्तजार करूँगा।

तुम्हारा मित्र

नाम---

Similar questions