Mitra Ko Jal Sanrakshan Aur swachata Ka mahatva batate Hue Patra likhiye
Answers
Answer:
३,अशोकविहार,
रामदयाल रोड,
मुलुंड(पू)
मुंबई-४०००६६
दिनांक:१७ अक्टूबर,२०१९
प्रिय समीर,
नमस्ते।
आशा करता हूँ कि तुम कुशल होंगे।कल ही मुझे तुम्हारी माँ का पत्र मिला।पत्र में तुम्हारी खराब हरकतों को पढ़कर मैं बहुत नाराज हुआ।तुम जल की बर्बादी कर रहे हो और अपने कमरे तक को साफ नही रख रहे,यह पढ़कर मुझे बहुत बुरा लगा।
निखिल,स्वच्छता के कितने फायदे है,यह तो तुम जानते ही हो।अपने कमरे को,घर को,आसपास के परिसर को साफ रखना चाहिए।अपने आसपास स्वच्छता रखने से हमें शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत फायदे होते है इससे बीमारियां नही फैलती और हमारा मन भी प्रसन्न रहता है।स्वच्छता बनाए रखना हर किसी का सामाजिक दायित्व है और सभी ने इसका पालन करना चाहिए।
पानी बहुत महत्वपूर्ण होता है और इस महत्वपूर्ण पानी को तुम बर्बाद कर रहे हो!सोचो उन लोगों के बारे में जीने पीने के लिए भी पानी नसीब नही होता।तुम तो बड़े भाग्यवान हो कि तुम्हारे घर में जलापूर्ति बराबर होती है।जल का सही उपयोग करना सीखो और इसका संरक्षण करो।
आशा है,कि तुम मेरी बातो को गंभीरता से लोगे और अपने आदतों में बदलाव लाओगे।
तुम्हारे माता पिता को मेरा सादर प्रणाम।
तुम्हारा मित्र,
नकुल
Explanation: