Hindi, asked by pd67730, 4 months ago

mitra ko janmdin ki badhai detai huai patrai​

Answers

Answered by itzsecretagent
1

Answer:

212 साकेत धाम

मेरठ

12 अप्रैल 2014

प्रिय नीहारिका

सस्नेह नमस्ते। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। तुम्हारा निमंत्रण-पत्र मिला था, किंतु इस बार मेरा दिल्ली आना नहीं हो पाएगा। भले ही मैं सशरीर इस शुभ अवसर पर तुम्हारे पास नहीं होऊँगी किंतु मेरा स्नेह, शुभकामनाएँ सदा तुम्हारे साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह तुम्हें दीर्घायु प्रदान करें! यह तुम्हारा 18वां जन्म दिन है, अब से तुम वयस्क की श्रेणी में आ जाओगी। महत्वाकांक्षाओ, सपनों की एक नई दुनिया में प्रवेश पर मेरी ओर से विशेष बधाई। तुम्हारा जीवन सुख-शांति से परिपूर्ण और समृद्ध हो।

पत्र के साथ एक छोटा-सा उपहार भिजवा रही हूँ। आशा है तुम्हें यह 'आई पेड' पसंद आएगा। तुम्हें गाने सुनने का कितना है, मैं जानती हूँ। इसमें तुम अपने सारे मनपसंद गाने रिकार्ड कर सकती हो।

एक बार पुनः जन्मदिन की बधाई।

तुम्हारी स्नेहाकांक्षी

Similar questions