mitra ko padhai ke liye videsh jane par badhai patra likiye
Answers
Explanation:
27, बड़ा बाजार,
बिसौली
दिनांक : 25.09.2015
प्रिय मित्र पंकज,
सप्रेम नमस्ते ।
तुम्हारा पत्र कल ही प्राप्त हुआ है । यह जानकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई कि इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए तुम अमेरिका जा रहे हो । तुमने समय और अवसर का लाभ उठाकर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सही निर्णय लिया है ।
मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ हैं । मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करूँगा कि तुम सफलता के शिखर पर पहुँचो । तुम हमसे बहुत दूर जा रहे हो । इस बात का दु:ख अवश्य है परंतु उससे कहीं अधिक प्रसन्नता इस बात की है कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर जब तुम पुन: स्वदेश लौटोगे तो तुम्हारी शिक्षा और अनुभव का लाभ देश को मिलेगा । यह तुम्हारे लिए ही नहीं अपितु हम सभी के लिए गर्व की बात होगी ।
Answer:
प्रिय मित्र,
________
मुझे आपका पत्र कल मिला था। मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि आपको अध्ययन करने के लिए विदेश जाने का अवसर मिला। मैं बहुत खुश हूँ कि आप अब अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। मैंने आपसे अपने सपने को पूरा करने की कामना की है। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। आपके वहां पहुंचने के बाद मुझे एक पत्र लिखें
आपका अपना,
___________
Explanation: