Hindi, asked by udayuc, 1 year ago

mitra ko paryatak sthal par bhramad hetu patra​

Answers

Answered by arushi6595
3

Explanation:

पता...............

दिनांक: ..........

प्रिय मित्र

............

अब की गर्मियों की छुट्टियाँ बहुत ही अच्छी बीती क्योंकि इस बार मैं गर्मियों की छुट्टियों में मसूरी गया हुआ था। मेरी बहुत दिनों से पर्वतीय प्रदेश घूमने की इच्छा बनी हुई थी। परन्तु जाने का अवसर इस बार मिला। पिताजी ने छुट्टियों में ताऊजी के घर मसूरी जाने का कार्यक्रम बनाया। मसूरी के रास्ते में ऊँचे-ऊँचे देवदार के वृक्ष, ऊँचे-ऊँचे पर्वत और छाई हरियाली मन को मोह लेती थी।मसूरी के मौसम का अपना ही मज़ा है। वहाँ अचानक कोहरा छा जाता है, अचानक बारिश पड़ने लगती है और अचानक ही मौसम साफ़ भी हो जाता है। मैं वहाँ के प्रसिद्ध कैम्टी फॉल, कंपनी गार्डन और लाल टिब्बा आदि स्थान घूमने गया था। वहाँ की चहल-पहल और शोभा देखते ही बनती थी। माल रोड़ में मैंने परिवार के साथ बहुत खरीदारी की और बड़ी मौज़-मस्ती भी की।वहाँ हमें प्रसिद्ध अंग्रेजी के लेखक 'रस्किन बाँड' से मिलने का अवसर भी प्राप्त हुआ। यह एक हफ़्ता कितने मज़े में निकला कहते नहीं बनता। यह यात्रा मैं कभी भूल नहीं पाऊँगा। मित्र तुम्हें भी एक बार वहाँ घूमने अवश्य जाना चाहिए। अवसर मिला तो हम दोनों साथ अवश्य जाएँगे। पत्र समाप्त करता हूँ। अपने माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना। तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा, पत्र अवश्य लिखना।

तुम्हारा मित्र

...........

please mark it as brainleast answer..

Answered by Hemu1432
2

Answer:

Here is your answer I hope this answer is help full

Attachments:
Similar questions