Mitra ko Patra likhiye Jisme Aane wali Pariksha ke liye aap se Salah Mang rahe hain
Answers
मित्र को परीक्षा संबंधी तैयारी के लिये सलाह देने हेतु पत्र
प्रिय दोस्त श्रेयस,
तुम्हारा पत्र मिला तुमने बताया है कि तुम्हारी परीक्षा से संबंधित तैयारी पूरी नहीं हो पाई है और परीक्षाएं नजदीक आने वाली हैं। परीक्षा का टाइम टेबल घोषित हो चुका है, लेकिन तुम्हारी तैयारी पूरी नहीं हो पाई है। तुमने मुझसे सुझाव मांगा है कि ऐसे समय में क्या करना चाहिए तो तुम बिल्कुल चिंता ना करो। ऐसे समय में दोस्त ही दोस्त के काम आता है। मैं तुम्हारी पूरी मदद करूंगा। दरअसल मेरी परीक्षा संबंधित तैयारी पूरी हो गई है, मैंने हर विषय में परीक्षा में आने वाले संभावित प्रश्नों का एक क्वेश्चन बैंक तैयार किया था और मुझे उम्मीद है परीक्षा में लगभग 80% क्वेश्चन इसी क्वेश्चन बैंक से आएंगे। मैं चाहता हूं कि तुम रोज मेरे घर पर आकर इस संबंध में पढ़ाई किया करो। साथ मिलकर बैठने से तुम्हें जल्दी याद होगा और मेरा भी रिवीजन हो जाएगा। यदि तुम रोज मेरे घर पर नहीं आप पाओ तो मैं तुम्हें व्हाट्सएप या ईमेल के द्वारा यह सारे नोट्स भेज दूंगा और तुम इसका अध्ययन करते रहना। ये नोट्स तुम्हारे बड़े काम आएंगे। इसके अलावा तुम कुछ ऑनलाइन एजुकेशनल साइट्स की मदद भी ले सकते हो जहां पर तुम संबंधित प्रश्नों को डालकर उनके उत्तर प्राप्त कर सकते हो, जैसे कि ब्रेनली आदि। इस संबंध में देर बिल्कुल भी ना करो और फटाफट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दो। तुम मेरी इन सलाहों पर अमल करना। कोई शंका हो तो मुझे लिखना।
तुम्हारा दोस्त,
पंकज अरोरा
दिल्ली