Hindi, asked by yuvikamakharia, 9 months ago

Mitra ko uski behan ki shaadi e per Badhai dete Hue tatha Apne Shamil na hone ki asamarth batate Hue Patra likhiye

Answers

Answered by paswan98
8

Answer:

12/4, जनकपुरी,

दिल्ली।

दिनांक 18 मार्च, 20XX

प्रिय मित्र देवेश,

सदा खुश रहो।

मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि दीदी मीनाक्षी का विवाह 16 मार्च को था। हालाँकि दीदी के विवाह का निमन्त्रण पत्र मुझे समय पर मिल गया था। मैंने आने का कार्यक्रम भी बनाया था, किन्तु अचानक आई व्यस्तता के कारण आ न सका। इसका मुझे खेद हैं। मैं इस हेतु क्षमा चाहता हूँ।

ईश्वर हमारी बहन के वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि की वर्षा करे। उनका भावी जीवन खुशियों से भरा रहे, यही मेरी हार्दिक इच्छा हैं।

दीदी के विवाह पर तुम्हें मेरी तरफ से बधाई। माता-पिता को मेरी ओर से सादर चरण-स्पर्श। शान्तनु को मेरा प्यार।

मेरी तरफ से पुनः बधाई स्वीकार करो। 

तुम्हारा मित्र,

राकेश शर्मा

Explanation:

Thank you

Similar questions