Mitra Saheli ko Uske janmdin per na aane ka Karan batate Hue Patra likhiye
Answers
Answered by
3
परीक्षा भवन
(शहर का नाम)
दिनांक
प्रिय साधना
मैं यहाँ कुशल-मंगल हूँ, आशा करती हूँ तुम भी अच्छी होगी। मुझे तुम्हारा पत्र मिला और उसके जवाब में मुझे तुम्हें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं तुम्हारे जन्मदिन पर इस बार नहीं आ सकती।
बात यह है कि उस दिन मेरी वाद-विवाद प्रतियोगिता है। मेरा बहुत मैन था कि तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें मिलकर बधाई दूँ परंतु में नहीं आ सकती।
तुम्हें मेरी तरफ से जन्मदिवस की बहुत सारी बधाइयां। बहुत सारा प्यार और अंकल-आंटी को प्रणाम।
तुम्हारी प्रिय सखी
क.ख.ग.
Similar questions