Mitrata bada anmol ratna (80-100 words)
Answers
Answered by
3
Answer:
answer is 20 I think it's helpful to you
Answered by
2
Answer:
जीवन की सरसता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक मित्र की आवश्यकता होती है।परिवारजनों के अलावा जिस व्यक्ति से उसे बात करने मी सहजता महसूस होती है, मैं उसी को सबसे करीबी मान बैठता है। धीरे-धीरे मित्रता का संबंध गहरा हो जाता है। मित्रता हो जाने पर ऊंची -नीची, जाति-पाति, धनी -निर्धन, लाभ हानि आदि सभी भेदभाव जाते हैं।केवल एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना ही रह जाती है। शिक्षामित्र कुमार्ग पर चलने से रोकता है, जिससे हमारा मनोबल बढ़ता है। मित्र वही अच्छा होता है जो विषम परिस्थितियों में भी साथ निभाए। सद्गुणों का विकास करें। इसलिए निस्वार्थ भाव से सच्चे मित्र का चुनाव करके जीवन प्रयाग उसका साथ निभाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
hope this helps u...
Similar questions