Hindi, asked by 098765432185, 1 year ago

mitrata Bada Anmol Ratna anuched lekhan in Hindi

Answers

Answered by TheSpy
31
कृष्ण और सुदामा की एक दिन की मित्रता नहीं बल्कि अनेक जन्मों की है। यह बातें बीती रात पुरनाडीह गांव में भजन शास्त्री सोनी मिश्रा ने अपने भजन प्रवचन कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि जब सुदामा ने भगवान को चावल की पोटली दी तो भगवान ने बहुत सारा धन सुदामा को दे दिया। इसलिए जो भगवान को देता है उसे भगवान भी देते हैं। वहीं श्यामा देवी रामायणी ने कहा कि मित्रता एक अनमोल रतन है। इसे कभी भी धन से तौला नहीं जा सकता है। सच्चे मित्र जीवन में आनंद की वर्षा करते हैं। मौके पर दौलत महतो, पतिदेव महतो, धनेनाथ महतो, आजसू प्रखंड प्रभारी सुजीत महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लखन लाल महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय राम समेत डाड़ी, कनकी, होसिर, गिद्दी सी आदि उपस्थित थे।
Answered by Anonymous
34
➰ ➰ Hello mate ➰ ➰


➡ ➡ ➡ ➡⭕ 【 【 【 Friendship 】 】】 ☮ ✔

Friendship


वास्तव में मित्रता एक बहुत अनमोल रत्न हैं किसी विद्वान ने कहा है की एक अच्छा मित्र किसी व्यक्ति को बहुत अच्छी ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है और यदि वह चाहे ले तो उसे बहुत बुरे समय में पता भी सकता है इसीलिए हमें मित्रता का पूर्ण सम्मान करना चाहिए और अपने सबसे अच्छे मित्र का हमेशा एहसान मानना चाहिए कि वह हमारी जिंदगी में है ।

वरना कुछ लोग ( ड्रामा ) तो मौसम की तरह होते हैं कुछ समय के लिए आए और फिर बदल कर वापस चले जाते हैं जब वापस जाते हैं तो बहुत दुख और दर्द होता है जो वह किसी से बता भी नहीं सकते ऐसे बहुत सुधारना मैंने भी को देखे हैं ।

✔ ✔ ✔


Thanks ;)
Similar questions