Science, asked by aysha8788, 9 months ago

Mitti ke upyog aur do anuprayog Kano tatvon ke naam​

Answers

Answered by Anonymous
1

संवाद सहयोगी, दातागंज : श्याम धर्मशाला में दैनिक जागरण के आधुनिक अन्नदाता अभियान के तहत चल रहे मृदा परीक्षण प्रशिक्षण शिविर में मिट्टी में पाए जाने वाले सूक्ष्म पोषक तत्वों की जानकारी दी गई। प्रयोगशाला में परीक्षण करके सिखाया गया गया कि किस तरह ¨जक, आयरन, बोरान की उपलब्धता का पता चलता है। किस फसल के लिए इन तत्वों की कितनी जरूरत होती है। प्रशिक्षण ले रहे युवा अब काफी हद तक मिट्टी के डॉक्टर बन चुके हैं। यहां से जाने के बाद अपनी लैब स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

संवाद सहयोगी, दातागंज : श्याम धर्मशाला में दैनिक जागरण के आधुनिक अन्नदाता अभियान के तहत चल रहे मृदा परीक्षण प्रशिक्षण शिविर में मिट्टी में पाए जाने वाले सूक्ष्म पोषक तत्वों की जानकारी दी गई। प्रयोगशाला में परीक्षण करके सिखाया गया गया कि किस तरह ¨जक, आयरन, बोरान की उपलब्धता का पता चलता है। किस फसल के लिए इन तत्वों की कितनी जरूरत होती है। प्रशिक्षण ले रहे युवा अब काफी हद तक मिट्टी के डॉक्टर बन चुके हैं। यहां से जाने के बाद अपनी लैब स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।वजीरगंज में युवाओं को प्रशिक्षित करने के बाद दैनिक जागरण का यह अभियान इस समय दातागंज में चल रहा है। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजीव कुमार गुप्ता के सहयोग से चल रहे प्रशिक्षण शिविर में चौथे दिन मिट्टी की सेहत सुधारने का तरीका समझाया गया। बताया गया कि अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करने से खेती की उपजाऊ शक्ति क्षीण होती है। लागत तो बढ़ती ही है, अपेक्षित उत्पादन भी नहीं मिल पाता। कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग से शत्रु कीट के साथ मित्र कीट भी मर जाते हैं। प्रशिक्षण प्रबंधक शोभाराम ने लैब में प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानी के बारे में भी बताया। ट्रेनर छत्रपाल ने एक-एक स्टेप करके दिखाया। उसके बाद प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने प्रयोग करके सीखा। प्रशिक्षण के आखिरी दिन मैगनीज की मात्रा की जानकारी करने की विधि सिखाई जाएगी। उनका कहना है कि इतनी जानकारी उन्हें कालेज की पढ़ाई के दौरान नहीं मिल सकी थी जो चार दिन के प्रशिक्षण में मिली है। डिग्री तो उनके पास थी लेकिन कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था, अब वह अपनी लैब स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। मृदा परीक्षण कर अपने गांव और क्षेत्र में खेती को फायदेमंद बनाने में सहयोग कर सकेंगे।

Answered by harish1040
0

Answer:

hi..don't the answer what is the question

Similar questions