Miya nasiruddin Naam by ka dhandha kis se sikha
Answers
Answered by
1
प्रश्न
मियां नसीरूददीन ने नानबाई का धंधा किससे सीखा?
उत्तर
मियां नसीरूददीन से जब लेखिका ने पूछा कि उन्होंने नानबाई का धंधा किससे सीखा तो मियां नसीरुद्दीन ने कहा कि उनके बुजुर्ग बादशाहों के यहां खानसामे का काम किया करते थे।
• मियां नसीरूददीन छप्पन तरह की रोटियां बनाने के लिए मशहूर थे। लेखिका एक दिन उनसे उनसे रोटी बनाने के तरीके तथा सफलता के बारे में पता लगाने गई तथा उन्हें जिज्ञासा थी कि उन्होंने नानबाई का काम किससे सीखा है , यह पता चलने पर की मियां नसीरुद्दीन के पूर्वज किसी बादशाह के यहां खाना बनाते थे तो उन्होंने बादशाह का नाम पूछा।
• बादशाह का नाम पूछते ही मियां नसीरुद्दीन चिढ़ गए क्योंकि उन्होंने अपने खानदान की बढ़ाई करने के लिए झूठ कहा था। उन्होंने यह भी कहा कि क्या लेखिका को बादशाह को चिट्ठी भेजनी है?
Similar questions