Hindi, asked by sumitsuthar7508, 1 year ago

MNC का पूर्ण रूप क्या है?

Answers

Answered by ypushpa
0

Answer:

multinational coorporation

Answered by PravinRatta
0

MNC में तीन अक्षर है और तीनों के अर्थ निम्नलिखित प्रकार से होते हैं

M- मल्टी

N- नेशनल

C- कॉर्पोरेशन

MNC अर्थात मल्टी नेशनल कॉर्पोरेशन का मतलब विस्तार से समझे तो इसका तात्पर्य यह होता है कि वैसी कंपनियां जो एक से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती हैं।

मल्टी नेशनल कॉर्पोरेशन का आमतौर पर मुख्यालय किसी एक देश में होता है किन्तु उसके अन्य कार्यालय तथा कारखाने आदि कई देशों तक फैले होते हैं।

उदाहरण के लिए गूगल भले ही अमेरिका कि कम्पनी हो लेकिन वह भारत सहित अन्य देशों में अपना कारोबार करती है।

Similar questions