Hindi, asked by mjedhva7369, 11 months ago

Mobile and charger savad laken in hindi

Answers

Answered by shree972878
0

Answer:

मोबाइल:- नमस्ते

चार्जर:- नमस्ते और बताओ कैसे हो?

मोबाइल:- क्या बताऊं भाई । आपको तो पता है कि, इंसान को मुझसे ज्यादा किसी चीज की जरूरत ही नहीं होती। इंसान का ऐसा कोई काम नहीं है जो वह मेरे बगैर कर सकता है। इंसान को हर काम के लिए मेरी जरूरत है। मेरा तो मस्त चल रहा है। आप बताओ आप कैसे हो?

चार्जर:- भैया इतना गर्व करना अच्छा नहीं होता? आप यह कैसे बोल सकते हो कि आपके बिना इंसान का कोई काम नहीं होता। यह बात सही नहीं है

मोबाइल:- फिर तुम ही बता दो कि सही क्या है?

चार्जर:-देखो भाई यह सच है कि इंसानों को ज्यादा से ज्यादा काम करने के लिए तुम्हारी जरूरत पड़ती है। परंतु तुम यह ना भूलो कि बिना मेरे तुम भी इंसान के किसी काम के नहीं। अगर मैं ना हो तो तुम हो कर भी तुम इंसान के किसी जरूरत को पूरा नहीं कर सकते। इसलिए अपने ऊपर घमंड करना छोड़ दो। कमांड हमेशा विनाश की ओर ले जाता है।

मोबाइल:-यह बात तो सच है कि तुम्हारे बिना मैं इंसान के किसी काम का नहीं। मुझे माफ कर दो।

चार्जर:-

Similar questions