Hindi, asked by rohitk59769, 6 months ago

mobile chalate samay kin Kim bato ko dhiyan me rakhna chayea​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

यूं तो मोबाइल फोन का आविष्कार मानव सभ्यता के लिए चमत्कार जैसा था, मोबाइल फोन्स किसी भी इंसान की रोजमर्रा की जिंदगी में काफी मददगार साबित होते रहे हैं, जैसे- कहीं दूर बैठे किसी अपने मित्र या परिवार से तुरंत बात करने की सुविधा, उन्हें कोई भी संदेश भेजने की सुविधा या विडियो कॉलिंग के द्वारा उन्हें देख सकने की सुविधा, उसके बाद मोबाइल फोंस पर इंटरनेट की सुविधा भी होती है जो इंसानों का बहुत सारा काम आसान कर देती है जैसे कोई भी जानकारी लेना या सोशल नेटवर्किंग साइट्स आदि।

परंतु हर चीज के दो पहलू होते हैं एक अच्छी और एक बुरी, उसी तरह मोबाइल फोंस के भी बुरे पहलू होते हैं, और उन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए किसी भी इंसान को उनका इस्तेमाल करना चाहिए, वह कुछ बातें है- आजकल इंसान मोबाइल फोंस में इतना विलुप्त हो गया है कि वह असल जिंदगी व अपने परिवार - दोस्तों से काफी दूर निकल आया है,

सारा दिन मोबाइल में गुजारने की वजह से वह मानवीय भावनाओं से दूर हो गया है, उसके बाद सोशल मीडिया साइट्स जो कि यूं तो सामाजिकता बढ़ाने के लिए बनाई गई थी पर उसके अत्यधिक इस्तेमाल से मनुष्य वास्तविक दुनिया में असामाजिक होता जा रहा है, और अंत में मोबाइल फोंस से निकलती "रेडिएशन" मानव शरीर को धीरे धीरे काफी नुकसान पहुंचा रही है जिसका परिणाम आने वाले समय में अच्छा नहीं होगा।

अतः यह कुछ बातें हैं जिन्हें हमें मोबाइल फोंस का इस्तेमाल करते हुए ध्यान में रखना चाहिए।

मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते समय आपको अपने समय का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अगर आप हर वक्त लंबे समय तक मोबाइल फ़ोन पर ही लगे रहेंगे तो आप देखेंगे कि कब आपका कीमती समय आपके हाथों से निकल गया, जो जरूरी था आपके लिए, पता भी नहीं चलेगा। समय का विशेष ध्यान रखें।

Hope It will Help U.... And Don't Forget To Thanks Me and mark me as Brainlist If u liked my answer and pls Follow me also.......☺️☺️☺️☺️☺️❣️❣️❣️❣️❣️❣️

Similar questions