Hindi, asked by dev3581, 1 year ago

mobile game khelne aur Adhyan ke Prachi Lamba hone par Maa Aur Patthar ke beech samvad(in Hindi)

Attachments:

Answers

Answered by abhishek664
2
एक घर में एक मां का एक पुत्र था उनका पुत्र मोबाइल फोन पर या कंप्यूटर पर गेम बहुत ही ज्यादा खेलता था उसके आगे उसे खाने पढ़ने खेलने का कोई भी समय का अनुमान या ज्ञान नहीं रहता था वह सिर्फ अपने फोन पर गेम खेलता था उसकी मां अपने पुत्र के इस रवैया से बहुत परेशान हो चुकी थी एक दिन मैंने उसे खाने के लिए बुलाया तो वह पुत्र अनसुनी करते हुए यह फोन पर गेम खेलता रहा प्यार से समझाया पर गेम नहीं खेलते हैं आंखों को नुकसान होता है और तुम्हारा भी खराब हो रहा है मैंने उसे प्यार से समझाया बेटा खाना खा लो और फिर अपना पढ़ाई करो फोन पर गेम ना खेला करो ज्यादा फिर मां अपने बच्चे को समझाते हुए कहती है देखो मैं तुम्हें एक बात बताती हूं तुम फोन पर गेम खेलते या फोन से तुम्हें अध्यन में कोई लाभ नहीं होगा तुम्हारे मार्क्स कम आएंगे जिससे तुम अपनी कक्षा में सबसे कमजोर छात्र बन कर चले जाओगे इसलिए फोन से जितना हो सके उतना दूरी बनाए रखो और अपने अध्ययन पर जितना हो सके उतना ज्यादा ध्यान दो जिससे हमेशा तुम्हारी कक्षा में प्रथम स्थान है और तुम्हारा कद विद्यालय में बढ़ता जाए यह सुनकर पुत्र के समझ में बात आ गई और उसने फोन रख दिया और खाना खाने के बाद अध्ययन करना प्रारंभ कर दिया

आशा करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया संवाद आपको पसंद आया होगा और आपके लिए मददगार साबित होगा धन्यवाद

jarinKhan: samvad chayea
Similar questions