Mobile ke bare ma upyog aur durupyog likiye
Answers
Answer:
mobile me kisi bhi bare me jankari hasil ki jaa skti h
aur
mobile se eye kharab ho jati h
मोबाइल स्मार्टफोन से लाभ -
आज का मोबाइलफ़ोन पिछले पाँच के मोबाइल से बहुत बदल गया है .यह बहुत हद तक इन्टरनेट का मोबाइल बन गया है .आज के स्मार्टफोन का प्रयोग करके हम ऑनलाइन बैंकिंग यानी बैंक का काम पैसा भेजना और प्राप्त करना मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से प्राप्त होना प्रारंभ हो गया है .इसके साथ रेलवे की टिकट बुकिंग ,होटल बुकिंग ,दवा,भोजन ,फास्टफूड आदि सभी अपने मोबाइल द्वारा घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं .मोबाइल में इन्टरनेट की सस्ती दरों के कारण मनोरजन क्षेत्र में भी बदलाव आ गया है .अब टीवी के बिना भी संगीत ,फिल्म ,गेम्स आदि को बिना शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है .यूट्यूब पर हम फ़िल्में विडियो जो कि विद्यार्थी वर्ग के लिए भी उपयोगी है ,बिना शुल्क के देख सकते हैं .इसके साथ ही सोशल साईट फेसबुक और व्हाट्स एप्प आदि के आ जाने से हम अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों से जुड़ सकते हैं .अब विडियो कालिंग की सुविधा भी आ गयी है ,जिससे हम दूर - बैठे स्वजनों को सामने बैठे देख सकते हैं .अतः इससे आज व्यापारिक गतिविधियों में तेज़ी आई है .छोटे - छोटे व्यापारी अमेज़न ,फ्लिपकर्ट आदि ऑनलाइन शौपिंग साइटें से जुड़ कर अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं ,इससे उपभोक्ताओं को भी उचित दर पर समान उपलब्ध हो जाता है . आज के समय में सरकारी नौकरियों में भी ऑनलाइन आवेदन माँगे जाने लगे हैं ,जिससे मोबाइल इन्टरनेट वरदान साबित हुआ है .
मोबाइल स्मार्टफोन से नुकसान -
मोबाइल फोन में जहाँ इतनी सुविधा है ,वहीँ इस सुविधाओं से कुछ हानियाँ भी होती हैं .सबसे ज्यादा नुकशान विद्यार्थी वर्ग को होता है ,जो अपना समय पढने के बजाय फ़ोन कर गाना सुनने ,अश्लील फ़िल्में देखने ,अनावश्यक बातें करने ,व्हाट्स एप्प और फेसबुक पर चैटिंग करने में अपना वक्त बिताते हैं .इससे उनका पढाई का स्तर गिर रहा है .साथ ही स्मार्टफोन से निकलने वाली किरणों हमारी आँखो को क्षति पहुँचाती हैं .मोबाइल बैंकिंग की सुविधा आ जाने से क्रेडिट कार्ड नंबर बैंक कार्ड डिटेल्स की चोरी से पैसा चोरी की घटनाएं आम हो गयी है . फ़ोन में वायरस या स्पामिंग आदि भेज कर गोपनीय जानकारियाँ चोरी हो जाती हैं ,जिससे अपराधिक प्रवृत्ति व्यक्ति आसानी से अपराधिक कार्यों को अंजाम दे पाते हैं .आतकंवादी इसका प्रयोग करके गलत कार्यों के लिए करते हैं .