Hindi, asked by rina26112, 6 months ago

Mobile ke lat pe appka opinion likhiye in hindi and in short please tell me it's very urgent don't spam ​

Answers

Answered by punamom555
1

Answer:

आज हम सभी के हाथ में एक टुल है, जिसे मोबाइल कहते हैं। मोबाइल की लत से आशय मोबाइल के न होने पर असहज (discomfort) महसूस करने से है। वर्तमान में हम बहुत अधिक हद तक मोबाइल पर निर्भर है। इसके ऑफ हो जाने पर या गिर जाने पर ऐसा लगता है जैसे सीने पर चोट लगी है। प्रतीत होता है जैसे डिजीटल इंडिया का मार्ग मोबाइल से होकर ही गुज़रता है। मोबाइल का साइज़ उसे यात्रा अनुकूल (Travel Friendly) बनाता है, इस वजह से लोगों को और अधिक मोबाइल की लत (बुरी आदत) होती जा रही है। यह हर लहजे से हमारे आने वाले जीवन के लिए बुरा है।मोबाइल फ़ोन हमारे जीवन का अभिन्न अंग हो गया है, इसके आभाव में हमारे अनेकों महत्वपूर्ण काम रुक जाते हैं। जब व्यक्ति खुद को अपने मोबाइल फ़ोन से दूर नहीं रख पाता, इस स्थिति को मोबाइल की लत (Addiction of Mobile) कहते हैं। मोबाइल फ़ोन का अविष्कार वर्तमान में व्यक्ति के लिए वरदान है। जिस तरह ज्यादा मीठा सेहत के लिए अच्छा नहीं होता, वैसे ही वरदान का इतना उपयोग मतलब मोबाइल की लत भी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती ।

Explanation:

Answered by ashokanagadi
4

Answer:

happy birthday rina............❤❣❣❣

Similar questions