Hindi, asked by sandhyagkpshah8711, 1 year ago

Mobile or tablet ke beech samvad

Answers

Answered by vasumukhija
3

Mobile : aur bhai tablet bdiya?

Tablet: bdiya bhai, tu bta.?

Mobile: mein bhi bdiya

Tablet: Toh ja ga** mra, jake charger dalle andar

Mobile: Same Pinch!

xDxDxD

Answered by KrystaCort
10

मोबाइल और टेबलेट के बीच संवाद |

Explanation:

मोबाइल: और भाई टैबलेट कैसे हो तुम?

टेबलेट: मैं ठीक हूँ तुम कैसे हो?

मोबाइल: क्या बताऊं तुम्हें अब  मेरा तो चार्जर ही खराब हो गयाl जिसकी वजह से मेरे अंदर बैटरी खत्म हो रही हैl

टेबलेट: जैक कैसे खराब हुआ तुम्हारा?

मोबाइल: मेरे मालिक ने मेरे चार्जर को अलग-अलग फोन में लगा कर खराब कर दियाl जिसकी वजह से मैं चार्ज नहीं हो पा रहा हूँ l

टेबलेट: मैं समझ सकता हूँ तुम्हारी परेशानी कुछ समय पहले मेरा भी जैक खराब हो गया थाl जिसकी वजह से ना मैं चार्ज हो पा रहा था और ना मैं ऑन हो पा रहा थाl ऐसा लग रहा था कि मैं अब किसी काम का नहीं हूँ |

मोबाइल:अच्छा फिर?

टेबलेट: फिर कुछ दिन बाद मेरे मालिक ने मुझे ठीक कराने के लिए एक दुकान पर भेजा उसके बाद मैं ठीक हो गया और दुबारा से अपने मालिक के साथ अच्छे से रहने लगा l

मोबाइल: इसका मतलब मेरे मालिक भी मेरे लिए नया चार्जर लाएंगे जिससे कि मैं उनके साथ फिर से रह सकूं?

टैबलेट: हाँ सही बोला तुमने l

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions