Mobile phone anuched in hindi
Answers
पिछले कुछ दशकों से हमारे रोजाना जीवन में बहुत तबदीली हुई है । प्रतिदिन नई-नई वस्तुएं तथा नए-नए उत्पाद सामने आ रहे हैं जो जीवन शैली को तबदील कर रहे हैं । इन नए उत्पादों में से एक है मोबाइल । मोबाइल का अर्थ है चलता फिरता । इसका संबंध टेलीफोन से संबंधित है जो कि लैंड लाइन टेलीफोन से बिलकुल भिन्न है । इस टेलीफोन की विशेषता यह है कि इसे पर्स में या जेब में डालकर कहीं भी ले जाया जा सकता है । इसकी मुख्य विशेषता यह है कि यह तारों से नहीं जुड़ा होता बल्कि बिना तार के नैटवर्क से जुड़ा होता है ।
आजकल बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो प्रीपेड या पोस्टपेड क्नैक्शंस देती हैं । इसकी सहायता से व्यआजकल बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो प्रीपेड या पोस्टपेड क्नैक्शंस देती हैं । इसकी सहायता से व्यक्ति किसी भी समय अपने रिश्तेदारों तथा संबंधियों से जुड़ा रहता है । वह शहर में या देश में किसी भी जगह पर हो, उससे सम्पर्क किया जा सकता है । सोचने की बात यह है कि क्या मोबाइल फैशन का हिस्सा है या एक जरूरत है । प्रारंभ में जब मोबाइल फोन बाजार में आए तब इनका आकार बड़ा था तथा बहुत महंगे थे ।
किसी को फोन करने पर कॉल दर भी ज्यादा पड़ती थी । इसलिए कोई अमीर व्यक्ति ही मोबाइल रख सकता था । मोबाइल का इस्तेमाल अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है । कभी-कभी इसका इस्तेमाल लोगों पर अपना रोब जमाने के लिए किया जाता है । स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने वाले व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल अपना रोब जमाने के लिए करते हैं । माता-पिता बच्चों को मोबाइल लेकर देते हैं क्योंकि प्रतिदिन होने वाली वारदातों के कारण बच्चों के पास मोबाइल होने से दिनभर उनसे संबंध बना रहता है ।
आज बाजार में अनेक प्रकार के रंग–बिरंगे एवं सस्ते मोबाइल उपलब्ध हैं । अब मोबाइल केवल अमीर लोगोंकी पहुंच में ही नहीं बल्कि गरीब लोगों के लिए भी जरूरत का साधन बन गया है । आज रिका वाले, जमांदार, घर में काम करने वाली महिलाओं के पास भी मोबाइल फोन देखे जा सकते हैं । माता-पिता जब अपने बच्चों को बहुत मंहगे मोबाइल लेकर देते हैं तो बच्चों में लोक-दिखावे की भावना उजागर होती है । वे मोबाइल फोन को फैशन का हिस्सा समझते हैं । वे मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल करने से भी नहीं घबराते ।
एक दूसरे को अश्लील तस्वीरें एवं मैसेज भेजने से भी नहीं घबराते । यदि नौजवान पीढ़ी मोबाइल का सही प्रयोग करे तो मोबाइल उनके लिए वरदान सिद्ध हो सकता है । कुछ विद्यार्थी तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल गलत कामों के लिए करते हैं जैसे परीक्षा के दिनों में विद्यार्थी मोबाइल की नवनिर्मित तरक्की के माध्यम से परीक्षा में नकल करते हैं जो कि एक जुर्म है । इसके अतिरिक्त लडुकों के द्वारा लड़कियों के अश्लील एम .एम .एस. बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने की खबरें भी आए दिन समाचार में सुनने एवं पढ़ने को मिलती हैं जो कि बहुत ही शर्मनाक बात है ।
विज्ञान की इस तरक्की पर हमें खुश तो जरूर होना चाहिए परन्तु इसके द्वारा किए जा रहे दुरुपयोग को रोकना भी हमारा तथा सरकार का कर्त्तव्य है । ऐसी वस्तुओं का प्रयोग करने से पहले हमें इन चीजों के सही प्रयोग के विषय में बच्चों को जानकारी देनी चाहिए । माता-पिता को अपने बच्चों को महंगे मोबाइल नहीं लेकर देने चाहिए । मोबाइल फोन के अनेक लाभ होने के बावजूद भी इसका अधिक प्रयोग सेहत के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है । डॉक्टर वैज्ञानिकों का कहना है कि इसमें से निकलने वाली तरंगें मनुष्य के दिमाग पर असर कर सकती है ।सलिए इसका जरूरत से ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहिए । मोबाइल फोन की लोकप्रियता का कारण है मोबाइल कंपनियों की बढ़ोतरी । आज कंपनियां एक दूसरे से मुकाबले की दौड में कम से कम कीमतों पर मोबाइल उपलब्ध करवाती हैं ताकि गरीब व्यक्ति भी इसका प्रयोंग कर सके । पहले फोन करने के तो पैसे लगते ही थे साथ-साथ सुनने के भी पैसे लगते थे परन्तु अब केवल फोन करने के ही पैसे लगते हैं वो भी बहुत कम तथा फोन सुनने के कोई पैसे नहीं लगते । जहां भी देखो प्रत्येक व्यक्ति फोन का दीवाना है ।
ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे नौजवान पीढ़ी की जिन्दगी तो मोबाइल फोन के सहारे ही चल रही है । मोबाइल फोन संचार का सबसे बढ़िया तथा कम समय में जल्दी सेवा देने वाला फोन है । कहीं भी बैठे हों, किसी से भी बात की जा सकती है तथा संदेश भी पहुंचाया जा सकता है । यहां तक कि आज विवाह-शादी, दु खु-सुख या किसी और समारोह के संदेश भी मोबाइल द्वारा ही दिए जाते हैं । इससे समय की बहुत बचत होती है । कभी ऐसा समय था जब किसी को संदेश पहुंचाने के लिए पत्र लिखने का प्रचलन था । फिर टेलीफोन पर बात करने के लिए घंटों टेलीफोन एक्सचेंज में बैठकर समय बर्बाद होता था । फिर एस .टी डी. सेवा ने मनुष्य का जीवन सरल बना दिया ।
मोबाइल : आज की जरूरत
पिछले कुछ दशकों से हमारे रोजाना जीवन में बहुत तबदीली हुई है । प्रतिदिन नई-नई वस्तुएं तथा नए-नए उत्पाद सामने आ रहे हैं जो जीवन शैली को तबदील कर रहे हैं । इन नए उत्पादों में से एक है मोबाइल । मोबाइल का अर्थ है चलता फिरता । इसका संबंध टेलीफोन से संबंधित है जो कि लैंड लाइन टेलीफोन से बिलकुल भिन्न है । इस टेलीफोन की विशेषता यह है कि इसे पर्स में या जेब में डालकर कहीं भी ले जाया जा सकता है । इसकी मुख्य विशेषता यह है कि यह तारों से नहीं जुड़ा होता बल्कि बिना तार के नैटवर्क से जुड़ा होता है ।