Hindi, asked by dheerajnayak68, 11 months ago

mobile phone ek kranti (nibhand)

Answers

Answered by salmanaffan
6
ANSWER

IN HINDI

मोबाइल फोन के महत्व पर निबंध – Mobile phone essay in hindi – मोबाइल फोन आज के समय में सबसे उपयोगी और जरुरी वस्तु हो गई है. दुनिया में आज के समय में हर दुसरे इन्सान के पास मोबाइल फोन है. पहले एक जगह से दूसरी जगह बात करने के लिए चिट्ठियां चला करती थी, फोन में टेलीग्राम हुआ करते थे, जिसमें नंबर लगाकर घंटों, या कई दिन तक इंतजार के बाद बात हो पाती थी. फिर कुछ समय बाद घर में फोन आ गया, जिसे लैंडलाइन कहा गया. लैंडलाइन के द्वारा देश, विदेश में सब जगह बात होने लगी. फिर कुछ समय बाद विज्ञान ने और तरक्की की और वायरलेस फोन का निर्माण हुआ, जिसे मोबाइल कहा गया. Essay on mobile phones in hindi.


अनुक्रमणिका

मोबाइल के फायदे और नुकसान पर निबंध – Mobile phone essay in hindi
मोबाइल के फायदे (Mobile phone benefits)
मोबाइल है मल्टीटास्किंग
आसान कम्युनिकेशन – Easy Communication
ज्ञान बढ़ता है – Knowledge grows
मोबाइल है तो सब कुछ है – मोबाइल फोन के महत्व पर निबंध
मोबाइल फोन के नुकसान
ध्यान भटकाता है – मोबाइल फोन के महत्व पर निबंध
सेहत में नुकसान –Health damage
समय का दुरुपयोग – Abuse of time.
अपनों से दूर करता है – Does away with loved ones.
एक्सीडेंट होते है – Because of the accident.
मोबाइल फोन इतिहास (Mobile phone history)
मोबाइल के फायदे और नुकसान पर निबंध – Mobile phone essay in hindi
मोबाइल आज के समय में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है. मोबाइल फोन एक ऐसी चीज है, जो इन्सान के साथ चोबीस घंटे रहती है. यह आज के समय में सबकी आदत बन गई, जिसे लोग चाह कर भी नहीं छोड़ पाते है. मोबाइल के नेटवर्क ने देश दुनिया में काफी तरक्की कर ली है, इसके टावर आजकल गाँव गाँव में खड़े है, जिससे नेटवर्क में कोई परेशानी नहीं आती है. इसके द्वारा हम कभी भी किसी से बात कर सकते है. मोबाइल के अनेकों फायदे है, लेकिन ये भी सच है इससे नुकसान भी बहुत है. और सबसे अधिक इसके नुकसान बच्चों के जीवन में पड़ रहा है. आज हम आपको इसके फायदे व नुकसान दोनों के बारे में बतायेंगें. मोबाइल फोन से कंप्यूटर को ऎसे करें कंट्रोल


dheerajnayak68: kranti k matlab kya hoota hai
dheerajnayak68: kranti ka matlab kya hoota hai
Similar questions