Hindi, asked by rajeshkumarbunker755, 10 months ago

mobile phone Ek Vardan 250 shabdon ka nibandh likhiye​

Answers

Answered by nanditakamboj05
1

Answer:

फोन हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन कर सदा हमारे साथ रहता है। हमारे देश की जितनी आबादी है मोबाइल फोनों की संख्या उससे अधिक हो गई है। मोबाइल फोन के एक नहीं असंख्य लाभ हैं। एमरजेंसी में डाक्टर और पुलिस बुलाने, घर से बाहर होने पर परिवार या दफ्तर वालों से संपर्क रखने, किसी को तत्काल महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाने, किसी दुर्घटना का चित्र खींचने जैसे असंख्य लाभ हैं। हानि भी एक नहीं अनेक है। आप के लोकेशन का पता किसी को भी नहीं होता। आप सहज ही झूठ बोल देते हैं की आप कहाँ है। मोबाइल फोन का इस्तेमाल नशे की हद तक बढ़ जाने के कारण ये अनेक दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं।

Hope it helps you !

Please mark Brainlist ( ╹▽╹ )

Similar questions