mobile phone ka badhta prachalan Vishay per anuchchhed likhiye
Answers
मोबाइल फोन आज के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। हमारे दिन की शुरुआत भी मोबाइल फोन से होती है और अंत भी। बड़े तो बड़े, बच्चों को भी इसकी लत लग गयी है। आजकल के अभिभावक भी अपनी परेशानी से बचने के लिए छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में फोन पकड़ा देते है, वही बच्चों की आदत हो जाती है। जोकि बिलकुल ठीक नहीं है।
Explanation:
दोस्तों आज हम सभी के हाथ में एक ऐसी चीज़ है, जिसके बिना रहना शायद मुश्किल सा हो गया है, वो है मोबाइल फ़ोन, यदि कोई हमे इसके बिना रहने की कहता है तो आज हमें ऐसा लगता है, शायद उसने हमसे कोई किडनी ही मांग ली हो।
आज बढती हुई तकनीक के कारण बाज़ार में रोज़ाना नये नये मोबाइल फ़ोन आ रहे है। आज हम आपसे मोबाइल फ़ोन के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की इसके उपयोग से क्या फायदे है, और कौन कौन से नुकसान और इन नुकसानों से किस प्रकार बचा जा सकता है। आज यदि देखा जाये तो मोबाइल फ़ोन हमारी जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन गया है, इसके बिना रहना शायद एक भयंकर सपने के सामान है। इसके आविष्कार ने पूरी दुनिया में एक क्रन्तिकारी परिवर्तन ला कर रख दिया है।शायद ही कभी हमने सोचा होगा कि एक दिन हम कहीं भी चलते हुए दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी व्यक्ति से बात कर पाएंगे, पहले लोग एक दूसरे से बात करने के लिए या तो खुद मिलने जाते थे या फिर पत्र लिखते थे, जिसमें बहुत ही समय लगता था।लेकिन आज मोबाइल फोन होने के कारण मिनटों में हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे आदमी से बातचीत कर सकते है। मोबाइल का शाब्दिक अर्थ चलता फिरता है।इसका संबंध टेलीफ़ोन से है जो कि लैंड लाइन टेलीफ़ोन से बिलकुल अलग है। इसे पर्स में या जेब में डालकर कहीं भी ले जाया जा सकता है । इसकी मुख्य विशेषता है कि यह तारों से न जुड़ कर बिना तार के नेटवर्क से जुड़ा होता है।कहा जाता है मोबाइल फोन का आविष्कार रेडियो के विचार से हुआ था, जिसके कारण ही मोबाइल फोन के आविष्कार की नींव पड़ी। मोबाइल फ़ोन से पहले हम टेलीफ़ोन का उपयोग करते थे, जिसका हम केवल तार से जोड़ने पर ही उपयोग कर पाते थे। मोबाइल फोन का आविष्कार 1973 में मोटोरोला नाम की कंपनी ने किया था।आज देखा जाये तो मोबाइल फ़ोन का महत्व और इसका उपयोग इतना बढ़ गया है क आज दुनिया की दो-तिहाई आबादी मोबाइल फोन का उपयोग कर रही है, वर्तमान में तो मोबाइल को पीछे छोड़ते हुए मोबाइल की जगह स्मार्ट फ़ोन ने ले ली है, जिसकी हमारे देश में सालाना 16% की दर से वृद्धि हो रही है।