Mobile phone ke durupyog par samvad
Answers
आप सभी लोगों नें मोबाइल फ़ोन की यह बात तो देखि ही होगी जब आप अपने व्यापार से संबंधी किसी मीटिंग में हों और आपका फ़ोन बज उठे। ऐसे समय में आपका मोबाइल फ़ोन आपके लिए परेशानी और कार्य में रुकावट का विषय बन जाता है। यह असुविधा इसलिए होती है क्योंकि आज के दिन में मनुष्य नें मोबाइल फ़ोन को एक निरंतर संचार का माध्यम बना दिया है।
2. गाड़ी चलाते समय धयान भंग Disturb You During Driving
लोग मोबाइल के उपयोग में इतने मग्न हो जाते हैं की गाड़ी चलते हुए भी मोबाइल फ़ोन में बात चित करते हैं। यह गलती या नुकसान भी ज्यादातर मोबाइल फ़ोन के निरंतर उपयोग के कारण होता है।
Mobile phone ke durupyog par samvad
रश्मी : आरती आज मोबाइल के दुरुपयोग बढ़ते ही जा रहे है |
आरती : हाँ सही कह रही हो ?
रश्मी : आज कल के बच्चे बिना मोबाइल के कोई काम नहीं करते |
आरती: सब को फोन चाहिए , गेम खेलने के लिए , खाना खाने के लिए , यह सब आदतें हम लोगों ने ही डाली है|
रश्मी : बहुत से लोग तो मोबाइल का गलत उपयोग करते है और गलत काम करते है|
आरती: यह तो आम बात हो गई है अब तो सब मोबाइल में हो गया ,ऐसा लगता किसी की भी जरूरत नहीं है |
रश्मी : आज के समय में तो बच्चों का स्कूल का काम भी मोबाइल में आने लग गया है|
आरती: रश्मी पर यह बात भी सच्च है, मोबाइल का बहुत देर तक उपयोग करना और सभी काम छोड़ कर यह तो बहुत गलत है | इससे हमें ही नुकसान होता है |
रश्मी : हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है , हमें अच्छे काम और अपनी जरूरतों के लिए उपयोग करना चाहिए |