Hindi, asked by msjsjnd, 1 year ago

mobile phone labh aur haani anuched in hindi

Answers

Answered by halamadrid
38

■■मोबाइल फोन के लाभ और हानि■■

मोबाइल मानव जाति के लिए विज्ञान का एक अनमोल उपहार है। मोबाइल के कई लाभ हैं। दुनिया के अधिकांश लगों के साथ हम मोबाइल के कारण जुड़ सकते हैं।

मोबाइल की मदद से आप घर बैठे ही कार्यालय के काम कर सकते हैं। मोबाइल से घर बैठे शॉपिंग की जा सकती है,उसी तरह लाइट, गैस, बिल आदि का बिल भी मोबाइल द्वारा भर सकते हैं।

लेकिन मोबाइल के कुछ नुकसान भी हैं। मोबाइल की वजह से हम अपने काम और पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते हैं।

मोबाइल में ज्यादा देर देखते रहने से आंखों को परेशानी होती है,मोबाइल पर ज्यादा देर बात करने से कानों को भी तकलीफ हो सकती है।

कुछ लोग फेसबुक, व्हाट्सएप का उपयोग सामाजिक हिंसा और झूठी खबरें फैलाने के लिए करते हैं। मोबाइल द्वारा एमएमएस और लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है।

इस प्रकार,मोबाइल फोन के लाभ और हानियां दोनों है।

Similar questions