mobile phone par doo mitro ke bich samvad
Answers
Answer:
Hope it's help youu☺☺☺☺☺☺☺☺☺
राम: अरे भाई श्याम यह फोन ऐसे चल गए हैं कि हर व्यक्ति फोन में व्यस्त हो रहा है I किसी को किसी से कोई मतलब ही नहीं हैl
श्याम: हाँ भाई राम बात तो सही कह रहे हो लेकिन फोन के लाभ और हानि दोनों ही हैl
राम: किन्तु मुझे तो फ़ोन की केवल हानियाँ ही दिखती हैं देखा नहीं तुमने आज कल के बच्चे कैसे फ़ोन में लगे रहते हैं न माँ बाप का कहा सुनते हैं न कुछ I
श्याम: लेकिन फोन के लाभ भी तो बहुत हैं I
राम: वह कैसे?
श्याम: देखो भाई राम फोन से हम किसी भी दूर रहने वाले व्यक्ति से बात कर सकते हैं और उन्हें देख भी सकते हैं I अपने फोन से हम बिजली बिल, विद्यालय का कार्य, बैंक का कार्य आदि सब कर सकते हैंl
राम: हाँ भाई बात तो सही है I लेकिन इसकी हानियों को भी तो नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं
श्याम: हाँ सो तो है I
राम: बच्चे व्यक्ति पूरा दिन फोन देखने में ही लगा रहता हैंl जिसके जिससे उनकी आंखें भी खराब हो सकती है तथा वह सड़कों पर फोन चलाते चलाते चलते हैं जिसके कारण कोई दुर्घटना भी हो सकती हैl
श्याम: हाँ भाई बात तो बिल्कुल ठीक है I
Hope it will help you Mark me as brainlist