Hindi, asked by shivrajuikey911, 4 months ago

mobile phone suvidha ya asuvidha par nibandh

Answers

Answered by Itzcreamykitty
15

Answer:

Mobile phone suvidha ya asuvidha par nibandh

पहली बात हो यह है कि आप आसानी से मोबाइल फ़ोन को कहीं भी ले जा सकते है। आप कुछ ही सेकंडों में आसानी से अपने मीलों दूर के प्रियजनों से बात कर सकते है। ... ऐसे और भी लाखों ऐसे कार्य हैं जो आप अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं। हम मोबाइल फ़ोन को एक छोटा छोटा कंप्यूटर भी कह सकते हैं।

Answered by 123proo321
6

Explanation:

मोबाइल फ़ोन आजकल के लोगो के लिए सबसे बड़ी सुविधा आप कही पर भी हो बस एक कॉल लगाओ और अपनों को बता दो की आप इस वक़्त कहा हो वैसे जब से फ़ोन या मोबाइल जैसी सुविधा भारत मैं विकसित हुई हैं तब से यह सुविधा का लाभ हर कोई उठा रहा हैं मगर आजकल की पीढ़ी इस सुविधा को दुविधा का नाम दे रही हैंसबसे पहले फ़ोन का अविष्कार ग्राहम बेल ने किया था उसने अपने अनुभव से ऐसे चीज़ का अविष्कार किया जिससे फ़ोन जैसी सुविधा हमारे देश मैं भी आ गई फ़ोन के जन्मदाता ग्राहम बेल थेजैसे के ग्राहम बेल ने सबसे पहले टेलीफोन का अविष्कार किया था जब पहले मोबाइल फ़ोन नहीं होते थे तो लोग अपने घर मैं टेलीफोन लगते थे जिससे उनको किसी से बात करने मैं परेशानी ना हो मोबाइल फ़ोन का इस्तमाल एक शिक्षित इंसान या समझदार लोग इसका इस्तमाल बहुत अच्छी तरह से करते हैं वही दूसरी और आजकल के युवा पीढ़ी इसका दुरपारियोग कर रहे हैं सबके पास महंगे मोबाइल हैं जिसमे कैमरा , म्यूजिक, मूवी हर चीज़ की सुविधा हैं और इंटरनेट और मोबाइल का तो बहुत ही संगम हैं मोबाइल बॉक्स मैं आपको सुनने के लिए ईरफ़ोन जैसी सुविधा भी दे जाती हैं मगर लोग इन सबका उपयोग गलत कर रहे हैंजैसे जैसे देश मैं मोबाइल फ़ोन की कीमत बढ़ती जा रही हैं वैसे ही मौत के दर्रे भी बढ़ती जा रही हैं और इनमे मरने वालो की संख्या 18 से 30 साल के उम्र के नोजवानो की हैं जो की इसका गलत परियोग कर रहे हैं और अपने कीमती जीवन को बर्बादपहली बात हो यह है कि आप आसानी से मोबाइल फ़ोन को कहीं भी ले जा सकते है। आप कुछ ही सेकंडों में आसानी से अपने मीलों दूर के प्रियजनों से बात कर सकते है। ... ऐसे और भी लाखों ऐसे कार्य हैं जो आप अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं। हम मोबाइल फ़ोन को एक छोटा छोटा कंप्यूटर भी कह सकते हैं।

Similar questions