Hindi, asked by vaibhavchauhan577, 6 months ago

mobile radiation ke Khatre in
Hindi​

Answers

Answered by upyoddha43
0

YE QUESTION DEKHNE KE BAAD MEIN ANS NHI KARUNGA

BECOZ MAIN PHONE RAKHNE JA RHA HU ...

Answered by monaji
2

Answer=

रेडि‍एशन ऐसे डालता है स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रभाव

-मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन्‍स में थर्मल और मैग्नेटिक रेडिएशन मुख्य होता है।

-थर्मल रेडिएशन शरीर में गर्मी को बढ़ीती है, जिससे मस्तिक और दिल के सेल्स ज्यादा गति से चलते हैं।

-इसी तरह मैग्नेटिक रेडिएशन भी शरीर पर बुरा प्रभाव डालती है।

-मोबाइल फोन से नि‍कलने वाला रेडि‍एशन गर्भ में पल रहे बच्‍चे के ग्रोइंग टि‍श्‍यू को नुकसान पहुंचा सकता है।

-मोबाइल रेडिएशन बच्चों को हाइपरएक्टिव बना देती है, जो मानसिक और भावनात्‍मक असर डालती है।

फर्टिलिटी पर भी होता है असर

-मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से कोशिकाओं में तनाव पैदा होता है। इसके कारण कैंसर का खतरा होता है।

-मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से कोशिकाओं में उत्पन्न होने वाला विशेष तनाव ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस उत्‍पन्‍न करता है।

-यह डीएनए सहित मानव कोशिका के सभी कंपोनेंट (अवयव) नष्ट कर देता है।

-ऐसा विषाक्त पराक्साइड और स्वतंत्र कण विकसित होने के कारण होता है।

प्रजनन क्षमता में आती है कमी

-रेडिएशन से लंबे समय के बाद प्रजनन क्षमता में कमी, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर और मिस कैरेज होती है।

-शरीर और दिमाग में मौजूद पानी धीरे-धीरे बॉडी रेडिएशन को अब्जॉर्ब करता है।

-मोबाइल के रेडिएशन से कैंसर, ऑर्थराइटिस, अल्जाइमर और हार्ट डिजीज का खतरा रहता है।

-रेडिएशन की लगातार ज्यादा मात्रा स्वास्थ्य को गंभीर रूप से खराब कर सकती है।

-मोबाइल फोन का रेडिएशन खून की क्वालिटी और दिमाग की कोशिकाओं को प्रभावित करता है।

-मोबाइल के ज्‍यादा इस्‍तेमाल से युवाओं में बहरेपन की भी समस्‍या आ रही है।

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़िए, मोबाइल खरीदें तो इन बातों का रखें ध्‍यान…

Similar questions