mohalle ki safai hetu swasthya adhikari ko patra likhiye.........
Answers
स्वास्थ्य अधिकारी , महोदय
नगर निगम, लखनऊ-२३१४५२
दिनांक - २३-०९-१४
विषय --मोहल्ले के सफ़ाई के विषय में।
महोदय,
बहुत ही दुःख एवं चिंता के साथ यह कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी बुरी एवं बदहाली से फैला हुआ है। इस वजह से हम सबका जीना मुश्किल सा हो गया है।
मोहल्ले में कचड़े का डिब्बा न होने के कारण लोग घर के सामने कचरे के ढेर लगा रहे है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का घर बन गया है। जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं।
आपसे मेरी विनती है की हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द साफ़-सफाई करवाने की व्यवस्था किजिए। इससे हम सब स्वस्थ रहेंगे।
धन्यवाद।
मुकेश,
स्थानिय वासी।
Answer:
मैं प्रेम चौहान, अगारा निवासी, बहुत ही दुःख एवं चिंता के साथ यह कहना चाहता हूँ की पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी बुरी एवं बदहाली फैली हुई है. इस वजह से सभी निवासियों का जीना मुश्किल सा हो गया है। मोहल्ले में कचड़े का डिब्बा न होने के कारण लोग घर के सामने कचरे के ढेर लगा रहे है और चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का घर बन गया है। इस वजह से तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं।
Explanation:
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय
नगर निगम,
अगारा, बेंगलुरु-५३००६८
दिनांक - ३०-०६-२०२२
विषय - मोहल्ले के सफ़ाई के विषय में पत्र।
महोदय,
मैं प्रेम चौहान, अगारा निवासी, बहुत ही दुःख एवं चिंता के साथ यह कहना चाहता हूँ की पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी बुरी एवं बदहाली फैली हुई है. इस वजह से सभी निवासियों का जीना मुश्किल सा हो गया है। मोहल्ले में कचड़े का डिब्बा न होने के कारण लोग घर के सामने कचरे के ढेर लगा रहे है और चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का घर बन गया है। इस वजह से तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं।
आपसे मेरा यह सविनय निवेदन है की आप हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द साफ़-सफाई करवाने की व्यवस्था किजिए। इससे हम सब स्वस्थ रहेंगे। धन्यवाद।
प्रेम चौहान,
स्थानियानिवासी
#SPJ2