Hindi, asked by anusha3479, 11 months ago

Mohalle me kudedan ki vayavastha ke liye nagar nigam adhikari ko patra

Answers

Answered by PravinRatta
5

मोहल्ले में कूड़ेदान की व्यवस्था हेतु नगर निगम के अधिकारी को निम्नलिखित प्रकार से पत्र लिखें

मुख्य अधिकारी,

नगर निगम,

पटना

22 जनवरी, 2020

विषय - मोहल्ले में कूड़ेदान की व्यवस्था हेतु

महोदय,

मैं आपसे बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं इस शहर का नागरिक हूं तथा एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं अपने मोहल्ले की समस्या हेतु यह पत्र लिख रहा हूं।

मैं गौतम कॉलोनी का निवासी है। इस मोहल्ले में कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं है। इस कारण लोग इधर उधर कूड़ा फेंक देते हैं। बिखरे हुए कूड़े के कारण कॉलोनी कि सड़क हमेशा गंदी रहती है तथा दुर्गंध फैलता है। मोहल्ले के निवासी को इससे बहुत परेशानी हो रही है। कूड़ेदान की व्यवस्था हो जाने के कारण हमें बहुत सहूलियत होगी।

अतः आपसे निवेदन है कि हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द कूड़ेदान की व्यवस्था कराएं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी,

विमल कुमार श्रीवास्तव,

गौतम कॉलोनी,

पटना

Similar questions