Hindi, asked by siddhi2746, 10 months ago

mohalle mein choriyo ki rokdham hetu thana adhyaksha ko patra​

Answers

Answered by vishalkumar1303977
2

चोरी की रोकथाम हेतु थाना अध्यक्ष को पत्र :-

सेवा में  

श्रीमान थाना अध्यक्ष महोदय,

पुलिस थाना करोल बाग़,

दिल्ली I

विषय :- मोहल्ले में हुई चोरी पर शिकायत पत्र I

महोदय,

निवेदन यह है कि मैं राम सिंह सुपुत्री सिद्धि 15/2 करोल बाग़ दिल्ली की स्थाई निवासी हूँ I पिछले कुछ दिनों से हमारे मुहल्ले में काफी चोरियां हो रही हैं । इन चोरों की हिम्मत बढ़ती ही जा रही है और कई चोरियां दिन में भी हुई हैं । चोर पैसों के साथ ही साथ घर घुसकर टेलीवीज़न, लैपटॉप, रूपये-पैसे,सोने चांदी सब कुछ चोरी कर रहे हैं ।

अत: महोदय से निवेदन है कि पूरे मामले कि छानबीन करके चोरों को तुरंत पकड़कर उचित दण्ड दें और कृपा करें I

धन्यवाद सहित,

निवेदक

राम सिंह सुपुत्रि सिद्धि

15/2 करोल बाग़ दिल्ली I

MARK ME AS BRAINLEIST

Similar questions