Hindi, asked by nikhilnikinik4679, 6 months ago

Mohalle Mein Jal Pradushan ki Shikayat ke liye sampadak ko Patra in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
2

मोहल्ले में जल प्रदूषण की शिकायत के लिए  संपादक को पत्र :

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: मोहल्ले में जल प्रदूषण की शिकायत के लिए संपादक को पत्र :

महोदय,

           मेरा नाम सुमित शर्मा है | मैं शिमला शरह का रहने वाला हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से अपने मोहल्ले में जल प्रदूषण की शिकायत करना चाहता हूँ | आशा है कि आप मेरी शिकायत को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे। हमारे मोहल्ले में सब जगह चारों तरफ पानी बहता रहता है | यहाँ पर पानी की पाईपे हमेशा लिक करती रहती है | इसी कारण पानी भाता रहता है | सड़कों में पानी इक्कठा होने से यहाँ बहुत से मक्खी और मच्छर पैदा हो गए है | जिसके कारण हम सभी को बीमारियों का खतरा है | इस तरह दिन प्रतिदिन जल प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है | पानी में बहुत सारा कूड़ा-कर्कट इक्कठा हो गया है |

मेरी आप से प्रार्थना है आप इस समस्या को अपने अख़बार में छापे ताकी सरकार इस समस्या के लिए कदम उठाए | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कार्यवाही करें|

धन्यवाद ,  

भवदीय ,

सुमित |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16381460

अधिकाधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कुछ स्वार्थी लोग आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी कर कृत्रिम अभाव पैदा कर बाजार में संकट खड़ा करते हैं। इस प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिये।

Similar questions