mom ke uper ek short paragraph in hindi
Answers
Answer:
मेरी मां बहुत प्यारी हैं। वे रोज सुबह घर में सबसे पहले उठ जाती हैं। भगवान से लेकर घर के सब लोगों का ध्यान मेरी मां ही रखती हैं। वे दादा-दादी का पूरा ध्यान रखती हैं। पापा, मेरी और मेरी छोटी बहन की हर एक छोटी बड़ी बातों की परवाह भी मेरी मां करती हैं। दादी कहती हैं कि मेरी मां घर की लक्ष्मी हैं। मैं भी मां को भगवान के समान मानता हूं और उनकी हर बात मानता हूं।
मेरी मां जॉब भी करती हैं। घर और ऑफिस दोनों की जिम्मेदारी वे बहुत ही अच्छे से निभाती हैं। उनके सरल और सुलझे व्यवहार की तारीफ उनके ऑफिस के सारे लोग करते हैं। मेरी मां गरीबों और बीमारों की भी हर संभव मदद करती हैं। मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। मैं जब कोई गलती करता हूं तब मां मुझे डांटती नहीं हैं बल्कि प्यार से मुझे समझाती हैं। जब मैं दुखी होता हूं तब मेरी मां ही मेरे मुरझाए चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आती हैं। उनके प्यार और ममतामयी स्पर्श को पाकर मैं अपने सारे दुख भूल जाता हूॅ
Answer:
kehte hai ki Bhagwan har jagah nhi reh sakte isliye unhone maa ko banaya
maa ek aisa Shabd hai jisme puri duniya Samai hai ek maa hi hai jiske karan ham iss duniya me hai ek maa hi Hoti hai jo Apne bacche ka kabhi Bura nahi chahti kabhi bhi hame dukh me nhi dekh sakti khud Bhooki rehlegi par Apne baccho Ka pet hamesha bhara rakhti hamari choti se choti cheezo ka khayal rakhti aur Jo cheez hame nahi milpati wo hamari maa Ko mil jaati hai isliye maa Ka aadar kare unhe hamesha khush rakhe..
thanku
Explanation:
hope it helps u