Hindi, asked by bgkbs, 1 year ago

moral of bade ghar ki beti

Answers

Answered by dcharan1150
25

बड़े घर की बेटी पाठ का सारांश।

Explanation:

बड़े घर की बेटी पाठ में लेखक बड़े घर से आयी तथा बहू बनी एक बेटी के बारे में कह रहें हैं। अकसर लोगों के मन में यह गलत भावना रहती हैं की, बड़े घर के बेटियाँ बहुत ही नखरा करती हैं और सही तारिके शादी के बाद अपने परिवार को नहीं संभाल सकती हैं।

परंतु इस पाठ में हालांकि झगड़ा कहानी की मुख्य किरदार यानि बड़े घर की बेटी से ही शुरू होता हैं परंतु बाद में उसी बड़े घर की बेटी ने ही खुद अपने परिवार को संभाल कर लोगों के मन में रहने वाली ग़लत धारणाओं का खंडन भी किया।

Similar questions