Hindi, asked by aakankshakadam6211, 25 days ago

Moral of story nadan dost in hindi

Answers

Answered by bhatiamona
8

नादान दोस्त कहानी की सीख :

नादान दोस्त कहानी प्रेमचंद जी द्वारा लिखी गई एक बाल कहानी है , जिस में उन्होंने केशव और उसकी बहन श्यामा के बचपन की शरारतों का वर्णन किया है |

नादान दोस्त कहानी से सीख मिलती है , हमें अपने बड़ों की बात मान लेनी चाहिए | जिस कार्य के बारे में पता न हो हमें उसे नहीं करना चाहिए | कई बार अनजाने में किया हुए कार्य से हम दूसरों के साथ गलत कर देते है | कार्य को करने से पहले पूरी तरह से उसके बारे में जानकारी पप्राप्त कर लेनी चाहिए ,  कि जो आप कर रहे हैं, वह सही है या गलत |

Similar questions