Hindi, asked by kaifali262, 1 year ago

Moral of the story 'Idgah' written by premchand

Answers

Answered by ashfiya1
2
Idgah is the place where Muslim pray
Answered by mchatterjee
6
ईदगाह प्रेमचंद की बहुत ही मार्मिक कहानी है। चूंकि प्रेमचंद की कहानी के पात्र समाज के गरीब वर्ग होते हैं और वह ही नायक बनकर हमारे सामने आते हैं। प्रेमचंद काम संपर्क बिल्कुल ज़मीनी कलाकारों से होता है।

ईदगाह में एक छोटे बच्चे के प्यार को उसके दादी मां के लिए दर्शाया गया है। वह बच्चा ईदगाह के मेले में जाता है वहां उसके मित्र खाते--पीते है। अपने लिए खिलौने लेते हैं। परंतु वह बच्चा स्वयं के लिए कुछ न लेकर वह अपनी दादी के लिए चिमटा लेकर आता है।

उसकी दादी हर दिन हाथ से रोटियां सेंकती थी। इसलिए वह छोटा बच्चा अपने दादी के लिए खिलौने का त्याग करता है और चिमटा ले आता है ताकि उसके दादी का हाथ जलने से बच जाए।

इस तरह से एक अनमोल रिश्ते के विषय में प्रेमचंद ने बताया है।
Similar questions