Hindi, asked by johananjohn2626, 1 year ago

Moral of the story pariksha by premchand

Answers

Answered by Chhavi16
8
the message or moral is that if people get addicted to bhog Vilas vyasan and they forget to defend their empires, their empire declines
Answered by bhatiamona
8

प्रस्तुत कहानी परीक्षा प्रेमचंद द्वारा लिखी गई है |

प्रेमचंद इस कहानी के माध्यम से स्त्री जाति को संबोधित करते हुए उन्हें अपने परिवार, समाज और देश को बचाने के लिए उत्साहित करते हैं। उनके अनुसार स्त्री अवश्य घरों में ही रहती हैं। परन्तु परदे के पीछे रहकर भी वह इतनी शक्ति रखती है कि एक जाति, एक धर्म एक समाज और एक देश के विकास को नई सोच, प्रगति और रफ़्तार दे सकती ही।

प्रस्तुत कहानी परीक्षा से संदेश मिलता है:

कहानी के माध्यम से प्रेमचंद समाज में यह संदेश देना चाहते हैं कि जिस देश की जनता भोग-विलास में लुप्त हो जाती है, उसका अंत निश्चित होता है।  यह सत्य है कि एक देश, समाज और परिवार की शिक्षा-दीक्षा की ज़िम्मेदारी एक स्त्री पर होती है। उसी के हाथों में अपने परिवार, समाज और देश की बागडोर होती है। यदि वही अपनी राह से हट जाए, तो परिवार, समाज और देश के पतन को कोई नहीं बचा सकता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/124617

Summary of the story, 'Pariksha' by Premchand

Similar questions