Moral story on budiya ki vyatha
Answers
Answer:
Explanation:
"बुढ़िया की व्यथा"
एक गांव में मीना नामक की औरत रहती थी उसके पति का देहांत कम उम्र में ही हो गया था उसका एक बच्चा था। मीणा ने खूब मेहनत की और अपने बच्चे को पढ़ाया लिखाया। उसके बच्चा बड़ी शहर में नौकरी करने लगा अब मीना बूढ़ी हो चुकी थी घर पर अकेली रहती थी। बेटा भी बीच-बीच में फोन करके उसका पता पूछ लिया करता था और हर महीने कुछ पैसे भेज दिया करता था। शहर में रहकर बेटे ने शादी कर ली और अपनी बूढ़ी मां को भूल गया।
मीना बेचारी रोज अपनी बेटी की रात आती रहती थी कि वह कब घर आएगा। लेकिन बेटा उसको भूल चुका था। अब बूढ़ी मीना की तबीयत ठीक नहीं रहती थी। वह घर के कोने में अकेली खांसती रहती थी और एक दिन उसकी सांसो ने उसका साथ छोड़ दिया। जब बेटा 1 साल के बाद घर आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। जब उसने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंदर पलंग पर उसकी मां का कंकाल ही बचा है।
अब बेटा जोर जोर से रोने लगा और सोचने लगा कि मैंने जो इतने कष्ट उठाकर मुझे पाला था वह यह दिन देखने के लिए? उसे बहुत पछतावा हुआ कि उसकी मां उसकी राह देखते देखते स्वर्ग लोक सिधार गई।
शिक्षा-> अपने बुजुर्गों का सम्मान करो और उनकी देखभाल करो।