Hindi, asked by rambabuvalurouthu99, 2 months ago

moral story short in hindi​

Answers

Answered by xitzwinterbearx
0

Explanation:

Table of Contents

स्कूल की दोस्ती – Hindi Moral Storyअलसी होने का नतीजा – Naitik Kahani in Hindiपोपटलाल का कुत्ता – Hindi Story for Kidsदो भाई के दो अलग रास्ते – Short Moral Stories in Hindi for Class 1फलों का भगवान – Moral Stories in Hindi for Class 10मेहनत पर भरोसा – Moral Stories for Childrens in Hindiएक महत्वपूर्ण सबक – Hindi Story for all Class Studentsअपराध किसका? New Moral Stories in Hindiघर के संस्कार – Small Moral Story for Kids in Hindiसबसे होशियार इंसान – Hindi Story for Class with Moralनौकरी की चिंता – नैतिक कहानियांलालची व्यापारी – Lalchi Vyapari ki Kahaniशहद का स्वाद – Moral Story in Hindi for Educationअच्छी आदते – Moral Stories in Hindi for Kidsमेहनत के सपने – Hindi Kahaniyanआदत का जिम्मेदार – चिल्ड्रन स्टोरी इन हिंदीकिसकी भैस – New Kahaniya with Moralसबसे शक्तिशाली आशीर्वाद – Hindi Moral Stories for Childrenरेगिस्तान की यात्रा – Acchi Kahaniyan with Moralकल किसने देखा है – मोरल स्टोरीज इन हिंदीसबसे कीमती चीज – बच्चों की कहानियाँसच्ची सफलता और विफलता – वेरी शॉर्ट स्टोरी इन हिंदीजंगल का तोता – Panchatantra Short Stories in Hindi with Moralगधे से प्रेरणा – School Moral Stories in Hindiजिंदगी का बोझ – Short Moral Story in Hindiनागराज की चोरी – Top 10 Moral stories in Hindi

Answered by sakshaatnauti
0

Answer:

here's the answer

Explanation:

एक बार की बात है एक जंगल में एक झील थी। जो खुनी झील के नाम से प्रसिद्ध थी। शाम के बाद कोई भी उस झील में पानी पिने के लिए जाता तो वापस नहीं आता था। एक दिन चुन्नू हिरण उस जंगल में रहने के लिए आया।

उसकी मुलाकात जंगल में जग्गू बन्दर से हुई। जग्गू बन्दर ने चुन्नू हिरण को जंगल के बारे में सब बताया लेकिन उस झील के बारे में बताना भूल गया। जग्गू बन्दर ने दूसरे दिन चुन्नू हिरण को जंगल के सभी जानवरों से मिलाया।

जंगल में चुन्नू हिरण का सबसे अच्छा दोस्त एक चीकू खरगोश बन गया। चुन्नू हिरण को जब ही प्यास लगती थी तो वह उस झील में पानी पिने जाता था। वह शाम को भी उसमें पानी पिने जाता था।

एक शाम को वह उस झील में पानी पिने गया तो उसने उसमें बड़ी तेज़ी से अपनी और आता हुआ एक मगरमच्छ देख लिया। जिसे देखकर वह बड़ी तेज़ी से जंगल की तरफ भागने लगा। रास्ते में उसको जग्गू बन्दर मिल गया।

तेनालीराम की श्रेष्ठ हिंदी कहानियां | Tenali Raman Stories in Hindi

जग्गू ने चुन्नू हिरण से इतनी तेज़ भागने का कारण पूछा। चुन्नू हिरण ने उसको सारी बात बताई। जग्गू बन्दर ने कहा की मै तुमको बताना भूल गया था की वह एक खुनी झील है। जिसमे जो भी शाम के बाद जाता है वह वापिस नहीं आता।

लेकिन उस झील में मगरमच्छ क्या कर रहा है। उसे तो हमनें कभी नहीं देखा। इसका मतलब वह मगरमच्छ ही सभी जानवरों को खाता है जो भी शाम के बाद उस झील में पानी पिने जाता है।

अगले दिन जग्गू बन्दर जंगल के सभी जानवरों को ले जाकर उस झील में गया। मगरमच्छ सभी जानवरों को आता देखकर छुप गया। लेकिन मगरमच्छ की पीठ अभी भी पानी से ऊपर दिखाई दे रही थी।

सभी जानवरों ने कहा की यह पानी के बाहर जो चीज़ दिखाई दे रही है वह मगरमच्छ है। यह सुनकर मगरमच्छ कुछ नहीं बोला। चीकू खरगोश ने दिमाग लगाया और बोला नहीं यह तो पत्थर है। लेकिन हम तभी मानेंगे जब यह खुद बताएंगा।

यह सुनकर मगरमच्छ बोला की मै एक पत्थर हूँ। इससे सभी जानवरों को पता लग गया की यह एक मगरमच्छ है। चीकू खरगोश ने मगरमच्छ को कहा की तुम इतना भी नहीं जानते की पत्थर बोला नहीं करते। इसके बाद सभी जानवरों ने मिलकर उस मगरमच्छ को उस झील से भगा दिया और खुशी खुशी रहने लगे।

Moral of the story

सीख: इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की यदि हम किसी भी मुसीबत का सामना बिना घबराये मिलकर करते है तो उससे छुटकारा पा सकते है।

Similar questions