moral support meaning in hindi
Answers
Answer:
Moral Support का हिंदी में शाब्दिक अर्थ है... ‘नैतिक समर्थन’ या ‘नैतिक सहारा’
‘नैतिक समर्थन’ का पारिभाषिक अर्थ है जब किसी व्यक्ति को नैतिकता के आधार पर उसकी बात का समर्थन करना हो या उसे सांत्वना देनी हो तो उसे ‘नैतिक समर्थन’ देना कहते हैं।
नैतिकता से तात्पर्य समाज द्वारा स्वीकृत नियमों के अनुसार आचरण करना और उन नियमों का पालन करते हुये किसी का समर्थन करना ‘नैतिक समर्थन’ या ‘नैतिक सहारा’ कहलाता है जिसे हम अंग्रेजी में Moral support कहते हैं।
उदाहरण....
मुझे व्यापार में भारी नुकसान हुआ है, इस मुश्किल परिस्थिति में मेरे परिवार ने मुझे पूरा नैतिक समर्थन दिया।
I have suffered a lot of loos in business, in this difficult situation my family gave me full moral support.
उनके लिए हमारा नैतिक समर्थन है क्योंकि वे भ्रष्टाचार के लिए लड़ रहे हैं
Our moral support is for them because they are fighting for corruption