morning sunrise essay in hindi of 10 sentences 30 word in it and like how will it be
Answers
Answer:
सूर्योदय प्रकृति का एक अति सुन्दर समय है जब केसरिया रंग के आसमान से सूरज निकलता है।
धरती के सभी जीवन सूर्य पर निर्भर है।
कहीं लोग सूर्योदय के समय सूर्य नमस्कार करके प्रार्थना करतें हैं।
सूर्योदय का समय सभी मौसम में मनोहर तथा ठंडा रहता है जब लोग बाहर निकलकर इसका आनंद ले सकतें हैं।
सूर्य की किरणों में विटामिन डी है जो सेहत के लिए बहुत अच्छा है।
"सूर्योदय का दृश्य" इस विषय पर कुछ वाक्य इस प्रकार है।
सूर्योदय का दृश्य बड़ा ही सुहावना लगता है।
सूर्योदय की इस सुहावनी प्रभात बेला में आकाश में लालिमा छा जाती है।
सूर्योदय होते ही सब जगह रोशनी ही रोशनी फैलती है और अंधकार नष्ट हो जाता है।
सूरज के उगते ही दिन की शुरूआत होती है और हर तरफ चहल-पहल होने लगती है।
सूर्योदय होते ही फूल खिलते है, पक्षी चहचहाहट के साथ आकाश में यहाँ-वहाँ घूमते है।
सूर्योदय के समय सब लोग प्रसन्न दिखाई देते हैं।
Explanation: