Hindi, asked by ridhima121, 1 year ago

Mother’s letter to son regarding women safety (Hindi)

Answers

Answered by mchatterjee
1

सकलडिया रोड,
वाराणसी

प्रिय गोलू,

तुम जानते हो न मैं हमेशा तुम्हारे विषय में ही अत्यधिक चर्चा करती हूं। तुम्हारे बारे में सोचती हूं। आज में तुमको एक मां के नहीं एक महिला के रूप में महिला सुरक्षा से संबंधित कुछ बात बताने जा रही हूं।भारत में महिला सुरक्षा एक बड़ी चिंता है जो महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में सबसे महत्वपूर्ण विषय है।

पिछले कुछ वर्षों में, दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध काफी हद तक बढ़ गया है। आंकड़ों के मुताबिक, यह पाया जाता है कि पिछले तीन वर्षों में तीन महिलाओं में से प्रत्येक को दो से पांच गुना यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। महिलाओं के सर्वेक्षण के मुताबिक, यह पाया जाता है कि महिलाएं पुलिस में अपना विश्वास खो रही हैं। दिल्ली सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग के सर्वेक्षण से, राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 80% महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर डरती हैं।

मैं चाहती हूं कि तुम बड़े होकर महिलाओं ‌‌‌के सुरक्षा के लिए कोई काम करो।‌‌‌ जिससे हर महिला को तुम पर गर्व महसूस हो। तुम महिलाओं के लिए हमेशा लड़ना और कभी भी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार मत करना। वरना वह व्यवहार तुम किसी लड़की के साथ नहीं अपने मां के साथ भी करोगे।

जब भी किसी लड़की के साथ गलत होता है तो वह सिर्फ उस लड़की के साथ गलत नहीं होता बल्कि पूरे लड़की समाज के साथ गलत होता है। याद रखना।

आशा है तुमको मेरी बात समझ आई होगी ‌


तुम्हारी मां


FuturePoet: very nice
FuturePoet: no word to explain
mchatterjee: thnx
Similar questions