Hindi, asked by romankalyan, 1 year ago

mother teresa Ka prthivadan in hindi

Answers

Answered by sanjeevkush71
3
मदर टेरेसा (२६ अगस्त १९१० - ५ सितम्बर १९९७) जिन्हें रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा कलकत्ता की संत टेरेसा के नाम से नवाज़ा गया है, का जन्म अग्नेसे गोंकशे बोजशियु के नाम से एक अल्बेनीयाई परिवार में उस्कुब, उस्मान साम्राज्य(वर्त्तमान सोप्जे, मेसेडोनिया गणराज्य) में हुआ था। मदर टेरसा रोमन कैथोलिक नन थीं, जिन्होंने १९४८ में स्वेच्छा से भारतीय नागरिकता ले ली थी। इन्होंने १९५० में कोलकातामें मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की स्थापना की। ४५ सालों तक गरीब, बीमार, अनाथ और मरते हुए लोगों की इन्होंने मदद की और साथ ही मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी के प्रसार का भी मार्ग प्रशस्त किया।

romankalyan: ok
Answered by Muskan5785
2
आज मदर टेरेसा की 108वीं जयंती (Mother Teresa's 108th Birth Anniversary) हैं. मदर टेरेसा का जन्म  26 अगस्त, 1910 को मेसिडोनिया के स्कोप्जे शहर में हुआ था. मदर टेरेसा की जयंती (Mother Teresa Birthday) पर पूरी दुनिया ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. मदर टेरेसा कैथोलिक नन थी. उन्होंने गरीबों और बीमारी से पीड़ित रोगियों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. मदर टेरेसा दुनिया के लिए शांति की दूत थीं. उन्हें साल 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था. मदर टेरेसा के विचारों ने समाज में शांति और प्रेम बनाए रखने का काम किया है. आज मदर टेरेसा के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके कुछ ऐसे विचारों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर आप एक बेहतर और सफल इंसान बन सकते हैं.

मदर टेरेसा के विचार (Mother Teresa Quotes)

1. छोटी-छोटी बातों में विश्वास रखें क्योंकि इनमें ही आपकी शक्ति निहित है। यही आपको आगे ले जाती है

romankalyan: thanks
Similar questions