Computer Science, asked by Mallikarju7924, 1 year ago

Mouse programming in c functions definition in hindi

Answers

Answered by rajnandanikumari33
1

Answer:

क्या आप जानते हैं कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है (What is Programming in Hindi)? यह एक ऐसा procedure होता है जिससे की computer को instruction प्रदान किया जाता है कोई task करने के लिए. यदि आपको इसके विषय में कोई भी जानकारी नहीं है तब में कहूँगा की आपने बिलकुल सही स्थान में आयें है क्यूँकी आज में इस article Programming क्या है के माध्यम से आपको programming से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाला हूँ. इसलिए मेरी आपसे गुजारिस है की इस लेख को पूरी तरह से पढ़ें जिससे आपके सभी concepts clear हो जायेंगे.

इसे ठीक से समझने के लिए हमें पहले programming languages को समझना होगा क्यूंकि प्रोग्रामिंग का मूल ही ये languages होती हैं. हम इन languages का इस्तमाल कर उन्हें कुछ specific tasks करने के लिए कहते हैं. देखा जाये तो Computer या कोई machines की सभी कार्यों के लिए हम programming languages का इस्तमाल करते हैं. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है और इसके प्रकार? के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपको इस topic को समझने में आसानी हो. तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की प्रोग्रामिंग क्या होती है हिंदी में.

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है (What is Programming in Hindi)

Computer Programming Kya Hai Hindi

Computer programming languages हमें (users) को allow करती हैं computer को instructions देने के लिए किसी ऐसे language में जिसे की computer समझता हो. जैसे की हम इंसानों के बीच इतने variety की human-based languages मेह्जुद हैं, ठीक वैसे ही Computer programming languages की भी बहुत सारे प्रकार हैं जिससे की वो computer के साथ communicate करते हैं. ये बात शायद आप भी जानते हो की language की जिस हिस्से को computer समझता है उसे “binary” कहते हैं. Programming language को binary में जो convert किया जाता है उसे ही “compiling” कहते हैं. सभी language, चाहे वो C Language या Python, सभी की अपनी ही distinct features होती हैं, वैसे इसके साथ इनमें बहुत से commonalities भी होती हैं.

Similar questions