Hindi, asked by qazwsxedcr5121, 8 months ago

Ms-2 " यह कौनसी भौतिक राशि का मात्रक है ?

Answers

Answered by rahulgill2005
0

Answer:

भौतिक राशियाँ –

भौतिकी के नियमों को जिन राशियों के पदों में व्यक्त किया जाता है उन्हें भौतिक राशियां कहा जाता है।

भौतिक राशियां दो प्रकार की होती हैं – अदिश राशि और सदिश राशि।

अदिश राशि (Scalar Quanties) –

वे भौतिक राशियां जिनमे दिशा नहीं होती केवल परिमाण होता है। वे भौतिक राशियां अदिश राशि कहलाती हैं।

जैसे – समय, चाल, द्रव्यमान, घनत्व, तापमान, कार्य, आयतन, विद्युत धारा आदि।

सदिश राशि (Vector Quantities) –

वे भौतिक राशियां जिनमे परिमाण के साथ-साथ दिशा भी होती है और जो योग के निश्चित नियमो के तहत जोड़ी जाती हैं, सदिश राशियां कहलाती हैं।

जैसे – बल, वेग, विस्तापन, त्वरण, संवेग, आवेग, रेखीय संवेग, कोणीय विस्थापन, कोणीय वेग, बल आघूर्ण, चुम्बकीय क्षेत्र प्रेरण, चुम्बकीय क्षेत्र तीव्रता, चुम्बकं तीव्रता, चुम्बकीय आघूर्ण, विद्युत् तीव्रता, ताप प्रवणता, चाल प्रवणता, विद्युत् धारा घनत्व, विद्युत् ध्रुव आघूर्ण, विद्युत् ध्रुवण इत्यादि।

माप के मात्रक/इकाई –

किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को मात्रक कहते हैं। दी हुयी राशि की उसके मात्रक से तुलना करने की क्रिया को ही मापन कहा जाता है। मात्रक दो प्रकार के होते हैं :- मूल मात्रक और व्युत्पन्न मात्रक।

Similar questions